बैंक में बंधक फ्लैट के नाम पर लिए थे पैंतीस लाख रुपये
आगरा 22 नवंबर ।
धोखाधड़ी एवं अन्य आरोप में एसीजेएम 5 माननीय मयूरेश श्रीवास्तव के आदेश पर विशाल गोयल एवं उसकी पत्नी श्रीमती प्रीति गोयल निवासी गण सारंग रेजीडेंसी विजय नगर थाना हरीपर्वत के विरुद्ध थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज हुआ।
Also Read – हत्या आरोप में जमानत खारिज

मामले के अनुसार वादी मुकदमा पंकज यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी घास की मंडी लोहामंडी ने अपनी अधिवक्ता रेखा चौहान के माध्यम से एसीजेएम 5 की अदालत में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया था कि वादी ने आरोपी दम्पत्ति से उनके फ्लैट का सौदा 70 लाख रुपये में तय कर उन्हें 35 लाख रुपये अदा भी कर दिये थे।
Also Read – अपहरण, दुराचार एवं पॉक्सो एक्ट के आरोपी को दस वर्ष कैद
वादी को ज्ञात हुआ कि उक्त फ्लैट पर बैंक का लोन होने एवं फ्लैट बंधक होने के कारण उसको विक्रय नहीँ किया जा सकता। वादी द्वारा अपनी रकम वापस मांगें जाने पर आरोपी दम्पत्ति ने वादी की रकम वापस नहीं की।
वादी के प्रार्थना पत्र पर एसीजेएम 5 माननीय मयूरेश श्रीवास्तव के आदेश पर थाना लोहामंडी में दम्पत्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।
Stay Updated With Latest News Join Our WhatsApp – Group Bulletin & Channel Bulletin
- आगरा में मां की निर्मम हत्या के आरोपी पुत्र को आजीवन कारावास एवं 50 हजार रुपये के अर्थ दंड की सजा - October 25, 2025
- आगरा अदालत में गवाही के लिए हाजिर न होने पर विवेचक पुलिस उपनिरीक्षक का वेतन रोकने का आदेश - October 25, 2025
- 25 साल बाद फिरौती हेतु अपहरण के 6 आरोपी बरी, अपहृत ने नकारी गवाही - October 25, 2025






